Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना की ली गई समीक्षा बैठक (दतिया समाचार)

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाई जाए – कलेक्टर

कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा बैठक ली गई। उक्त बैठ में पाया गया कि दतिया जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य काफी संख्या में लंबित स्थिति में है। कलेक्टर श्री माकिन ने जिले की स्थिति को गंभीरता से लेकर आयुष्मान कार्ड के कार्य में गति लाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। जिसके अंतर्गत दतिया जिले के अनुभाग स्तर पर शहरी क्षेत्र हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अतिरिक्त नोडल अधिकारी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में तथा संपूर्ण जिले में आयुष्मान कार्ड जारी करने में गति लाने के लिए धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री माकिन ने उक्त नोडल अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने अनुभाग एवं विकासखण्ड की प्रगतिदिन समीक्षा करेंगे तथा जिस जिला पंचायतों, वार्डो में आयुष्मान कार्ड का कार्य समय पर पूर्ण नहीं पाया जायेगा वहां के अनुभाग, विकासखण्ड़ स्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, परियोजना अधिकारी, एकीकृत महिला बाल विकास सेवा, खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ एवं ग्राम रोजगार सहायक को दोषी मानकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version