Site icon The Viral Patrika

औद्योगिक विकास केंद्र मनेरी में 191 करोड़ की लागत के 10 उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन – मण्‍डला

425 व्यक्तियों प्रत्यक्ष एवं 1200 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार

This image has an empty alt attribute; its file name is औद्योगिक-विकास-केंद्र-मनेरी-में-191-करोड़-की-लागत-के-10-उद्योगों-का-लोकार्पण-एवं-भूमिपूजन-2-1024x682.jpeg

            उज्जैन में आयोजित रिजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्कलेव 2024 के कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक विकास केंद्र मनेरी में एक वृहत स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष निवास मंजू कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम निवास ऋषभ जैन, जीएमडीआईसी नंदकिशोर वास्कले, विभिन्न उद्योग संघों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि तथा जबलपुर, कटनी, मण्डला जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में स्थानीय नागरिकों एवं उद्यमियों की समस्याओं का एमपीआईडीसी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दिये जाने हेतु उद्योगों से अपेक्षा व्यक्त की गई जिसके परिपेक्ष्य में रवि गुप्ता अध्यक्ष मनेरी उद्योग संघ द्वारा स्थानीय नागरिकों रोजगार दिये जाने हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एम.पी. आई. डी. सी. क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर की कार्यकारी संचालक सृष्टी प्रजापति द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण होने वाली इकाईयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 10 औद्योगिक इकाईयों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया उक्त इकाईयों में राशि रू. 191 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 425 व्यक्तियों प्रत्यक्ष एवं 1200 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा। आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी जबलपुर के महाप्रबंधक आर. पी. चक्रवर्ती ने किया।

Exit mobile version