बंदियों को तनावमुक्त रहने की कला सिखाने के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा केन्द्रीय जेल जबलपुर में चार दिवसीय एडवांस मेडीटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। गुरुवार 23 मई से रविवार 26 मई तक जेल के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 113 बंदियों ने भाग लिया। इस दौरान संस्था से वरिष्ठ प्रशिक्षक अरूणा सरीन,निरंजन कौर ठिंड, अजय कुमार वलेचा, डाॅ. विजय चक्रवर्ती, श्रीमती रानु उपाध्याय, मीता पवार, सुनीला पवार, ममता गोखले, बृह्मानंद पाण्डेय, मयूर खत्री ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उल्लेखनीय है संस्था द्वारा अप्रैल माह में आठ दिवसीय प्रिजन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। उन्हीं बंदियों को इस प्रोग्राम के एडवांस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम में बंदियों ने सीखी तनाव मुक्त रहने की कला (जबलपुर समाचार)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
