Site icon The Viral Patrika

एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

मंडला। विद्युत कम्पनी वृत्त कार्यालय मंडला में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा राजीव कॉलोनी विद्युत मण्डल परिसर एवं वृत्त कार्यालय परिसर में पीपल, जामुन, नीम, पारिजात आदि के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही आम, अमरूद एवं जामुन जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया। तदुपरांत श्री खान द्वारा वृक्षों की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि किस प्रकार से वृक्ष मानवीय जीवन में अति महत्वपूर्ण हैं। यदि हमें अपनी अगली पीढ़ी को पानी, ऑक्सीजन की कमी एवं ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो यह कार्यक्रम निरन्तर चलते रहना चाहिये ताकि, भूजल स्तर में कोई कमी न हो एवं स्वच्छ प्राणवायु प्राप्त हो।

Exit mobile version