13.9 C
Mandlā
Monday, December 15, 2025
Homeमध्यप्रदेशएक नवंबर को रानी दुर्गावती महाविद्यालय ऑडीटोरियम में ’मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’ मनाया...

एक नवंबर को रानी दुर्गावती महाविद्यालय ऑडीटोरियम में ’मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’ मनाया जाएगा

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अधिकारी, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकारों को उपस्थित होने के निर्देश दिए

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम 1 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला के ऑडीटोरियम में आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता, सजावट, रंगोली, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों की साफ-सफाई, स्वसहायता समूहों के माध्यम से दीपावली से संबंधित सामग्री का क्रय गो शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को जिला योजना भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पतालों में मरीजों के लिए फल व मिठाई का वितरण और गरीब बस्तियों में मिठाई का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रात्रि में रोशनी का प्रबंध करना होगा। गरीब परिवारों के साथ दीपावली मनाई जाएगी तथा श्रमिकों को मिष्ठानन का वितरण किया जाएगा। दीपावली में आतिशबाजी के संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश दिए जाएंगे। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!