Site icon The Viral Patrika

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित (सीहोर जिला)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित यातायात के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस iRAD परियोजना प्रारंभ की गई है, जिसमे देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है । इसके लिए भारत सरकार द्वारा एकीकृत पोर्टल तथा मोबाइल एप्प बनाया गया है, जिसे सड़क दुर्घटना की विवेचना सम्बन्धी समस्त विभाग जैसे पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला परिवहन विभाग, नगरीय निकाय विभाग और राष्ट्रिय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसी, बीमा कंपनियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

      इस व्यवस्था को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एनआईसी सीहोर द्वारा सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया । इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों से योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं जिले में विगत वर्ष 2021 के पश्चात हुई समस्त दुर्घटनाओं की जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिया ।

प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय जोशी द्वारा बताया गया की यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है तो पुलिस के विवेचना अधिकारी घटना स्थल पर उपस्थित होकर दुर्घटना की समस्त जानकारी iRAD मोबाइल एप्प पर दर्ज करेगे। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात दुर्घटना से सम्बंधित समस्त जानकरी दर्ज कर सम्बंधित अन्य विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, जिला परिवहन विभाग, नगरीय निकाय विभाग और राष्ट्रिय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग को ऑनलाइन प्रेषित कर उन विभाग से सम्बंधित रिपोर्ट्स ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी ।

इसके लाभ

     परिवहन विभाग- परिवहन विभाग से दुर्घटना ग्रस्त वाहन की फिटनेस, परमिट, वाहन चालक के लाइसेंस इत्यादि की जानकारी तत्काल प्राप्त की जा सकेगी ।

 स्वास्थ्य विभाग- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की स्वास्थ्य सम्बन्धी रिपोर्ट, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट  इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी । 

सड़क परिवहन विभाग-  दुर्घटना का डाटाबेस होने से दुर्घटना स्थल के बारे में जानकारी एकत्रित होगी, जिसकी समीक्षा करने पर उस स्थल पर दुर्घटना होने के कारण ज्ञात हो सकेगा, जिसमे सुधार कर भविष्य में दुर्घटना से रोकथाम की जा सकेगी। 

बीमा कंपनी-  दुर्घटना होने पर वाहन बीमा एवं सामान्य बीमा कम्पनी को कई प्रकार की रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, iRAD पोर्टल के माध्यम से समस्त जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेगी जिससे की बीमा प्रदान करने की प्रक्रिया आसन होकर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र बीमा लाभ मिल पायेगा।

      इस कार्यशाला में जिला परिवहन अधिकारी सीहोर, महाप्रबंधक एमपीआरआरडीए, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version