Site icon The Viral Patrika

आईटी एप्लीकेशन पर दिया गया प्रशिक्षण

retina-logo TheViralPatrika

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन अवधि के दौरान उपयोग में आने वाले विभिन्न आईटी एप्लीकेशन तथा शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाहियांे के संबंध में गठित दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि विभिन्न ऐप तथा पोर्टल्स पर कार्य करने के लिए नियुक्त दल निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार बेहतर तरीके से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। ऑनलाईन जानकारी अंकित करते समय पूरी सावधानी रखें। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक वेद गुप्ता एवं शैलेष यादव द्वारा सी विजिल ऐप, एनजीएसपी पोर्टल, एनकोर पोर्टल सहित अन्य ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से संबंधित जानकारी दी गई। रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुए इस प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version