Site icon The Viral Patrika

असामान्य लेनदेन की जानकारी तुरंत दें – डॉ. सिडाना

लोकसभा निर्वाचन 2024

लोकसभा निर्वाचन के संबंध में बैंक अधिकारियों की बैठक संपन्न

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने में बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

            निर्वाचन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी का पृथक से खाता खोला जाता है, अभ्यर्थियों द्वारा संपर्क किए जाने पर उनका खाता प्राथमिकता से खोलें, उन्हें पासबुक एवं चैकबुक समय पर जारी करें। असामान्य लेनदेन की जानकारी तत्काल सक्षम अधिकारी को दें। कलेक्टर ने कहा कि विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही कैशवेन को क्षेत्र में निकलने दें। अनुमति कैशवेन के साथ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बैंक अधिकारियों की ड्यूटी माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई जाती है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, एलडीएम सुजय कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version