Site icon The Viral Patrika

अवैध शराब जप्त (मण्‍डला समाचार)

            मंडला जिला में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला कम्पलेंट सेल एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक सी-विजिल ऐप के माध्यम से 42 प्रकरण आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन से संबधित पाये गये जिन पर एफएसटी टीम द्वारा कार्यवाही की जाकर सभी प्रकरणों को निराकृत किया गया है। निर्वाचन से संबंधित सी-विजिल मोबाईल ऐप के इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा आबकारी विभाग एवं एसएसटी टीम के माध्यम से 17 अप्रैल 2024 को 587.92 लीटर शराब जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 71090 रूपए सभी सामग्री का मूल्य नगदी सहित जप्त किया गया। जिला कम्पलेंट सेल के एनजीआरएस/1950 हेल्पलाइन नंबर द्वारा पोर्टल के माध्यम से अब तक 34 शिकायत दर्ज की गई है जिनका निराकरण भी कर दिया गया है।

Exit mobile version