Site icon The Viral Patrika

अपर कलेक्टर ने किया नारायणगंज क्षेत्र का भ्रमण

मंडला। अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को नारायणगंज क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय तथा सीएम राईज स्कूल नारायणगंज का निरीक्षण किया, साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा जल स्त्रोतों के क्लोरीनेशन के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

               सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता, भर्ती मरीजों के उपचार तथा डिस्चार्ज होने के बाद उनका फॉलोअप आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिंह ने टिकरिया नारायणगंज के सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए उन्हें स्वच्छता का महत्व बतलाया। स्टॉप डायरिया कैम्पेन की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता का ध्यान रखें। खाना खाने से पहले अनिवार्य रूप से हाँथ धोएँ तथा अपने पालकों को भी इस हेतु प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को खाने-पीने में भी सावधानी बरतने की समझाईश दी। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर ने पटवारियों की बैठक लेते हुए राजस्व अभियान की समीक्षा की तथा उन्हें स्टॉप डायरिया कैम्पेन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ, बीएमओ एवं तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version