Site icon The Viral Patrika

अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य 24 जुलाई को विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे

मंडला। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य 24 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे मण्डला आगमन करेंगे। आप प्रातः 11ः45 बजे अनुसूचित जनजातियों के साथ बातचीत करने के लिए मण्डला जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। शाम 5 बजे सर्किट हाउस मण्डला में अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रात्रि विश्राम करेंगे।

अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य 25 जुलाई को डिंडौरी प्रस्थान करेंगे

            राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य 25 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे अनुसूचित जनजाति संगठन एवं आदिवासियों से चर्चा करेंगे। प्रातः 11ः45 बजे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। आप इसके बाद दोपहर 3 बजे मण्डला से डिंडौरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version