Site icon The Viral Patrika

हाईस्कूल बिंझिया में मनाया गया पृथ्वी दिवस (मण्‍डला समाचार)

            हाईस्कूल बिंझिया में पृथ्वी दिवस के तत्वाधान में विद्यालय के सभी बच्चों को पृथ्वी दिवस पर शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्राचार्य मुकेश पांडेय द्वारा पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पानी की बचत, बिजली की बचत, प्लास्टिक रोकथाम, वृक्षारोपण, पशु पक्षियों की सुरक्षा, नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाना, आधुनिक उपकरण जैसे एसी, फ्रिज का प्रयोग कम से कम करना, प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूर्णता सजग, विद्यालय में टॉफी, चिप्स, कुरकुरे जैसी खाद्य सामग्री में पूर्णता बेन है की जानकारी दी गई। समय-समय पर विद्यालय में विशेष अवसरों पर बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाता है एवं उनकी सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली जाती है। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित चित्रकला, स्लोगन बनाये गए। पक्षियों के पीने के लिए पात्र में पानी भरकर रखे गये। कार्यक्रम में संगीता मेश्राम, जाग्रति तिवारी, गायत्री शुक्ला सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version