Site icon The Viral Patrika

स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें जनप्रतिनिधि – कलेक्टर श्री मिश्रा

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने घुघरी एवं मोहगांव क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अपने ग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रामवासियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लोगों को व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता का महत्व बतलाएं। कचरा संग्रहण एवं उसके निष्पादन की बेहतर व्यवस्था करें। इसी प्रकार दुकानदारों को भी डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करें। श्री मिश्रा ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को पानी को उबालकर तथा छानकर पीने की समझाईश दें। इस दौरान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग एलएस जगेत सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version