Site icon The Viral Patrika

साइबर क्राइम जागरूकता वर्कशॉप – मण्‍डला

कन्या महाविद्यालय मंडला में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

            कन्या महाविद्यालय मंडला में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की। साइबर सेल विशेषज्ञ सुरेश भटेरे ने साइबर सुरक्षा, साइबर ठगी, प्रकार, एवं इनसे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साइबर ठगी होने पर किस प्रकार आवेदन करें, हेल्पलाइन नंबर एवं कानून के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अलग-अलग वर्चुअल प्लेटफार्म एवं उनके असुरक्षित उपयोग से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। सभी उपस्थित बालिकाओं को आईटी की धाराओं से अवगत कराया गया। बालिकाओं के लिए विषय आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।

Exit mobile version