Site icon The Viral Patrika

सांसद श्री कुलस्ते ने किया पौधरोपण

               जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मवई विकासखंड के भीमडोंगरी में आयोजित जल संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जल का अपव्यय रोकते हुए प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करना चाहिए। श्री कुलस्ते ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है जिसमें हर व्यक्ति को सहभागिता करनी चाहिए। ग्राम के जल स्त्रोतों की साफ-सफाई तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को स्वीकार करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के साथ भीमडोंगरी के तालाब पर श्रमदान किया तथा ग्राम पंचायत परिसर में पौधे का रोपण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पौधे लगाने तथा उसके संरक्षण की अपील की। श्री कुलस्ते ने देवरीदादर तथा घुघरी में भी आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जनपद कपिल तिवारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version