Site icon The Viral Patrika

संभाग आयुक्त ने किया तहसील तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण

मण्‍डला। संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने मंडला में तहसील तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा आदि के लम्बित प्रकरणांे के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

            श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण प्राप्त होते हैं उन्हें तत्काल आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। प्रकरणों को समय पर निराकृत करें। 6 माह से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। आने वाले मानसून को ध्यान में रखते हुए सीमांकन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें। विभिन्न न्यायालयों से जारी होने वाले आदेशों का निर्धारित समय-सीमा में अक्षरशः पालन कराएं। निराकृत प्रकरणों को रिकार्ड रूम में जमा करें। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में सिटीजन चार्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित करें। परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version