Site icon The Viral Patrika

संकल्प हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन विशेष जागरूकता अभियान 4 अक्टूबर तक चलेगा

retina-logo TheViralPatrika

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास के द्वारा ’संकल्प-हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन’ अंतर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक महिला केन्द्रित विषयों पर 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान विभिन्न शिविर, पंजीयन अभियान, सार्वजनिक बातचीत, कार्यशालाएं, सेमिनार जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष आउटरीच साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

            आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ, भारतीय न्याय संहिता सप्ताह, मातृत्व लाभ सप्ताह, मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह, महिला केंद्रित विधान सप्ताह, सामुदायिक भागीदारी सप्ताह, लिंग संवेदनशीलता सप्ताह विभागों की योजनाओं का नामांकन कौशल विकास/कैरियर परामर्श सप्ताह, कानूनी जागरूकता सप्ताह, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह, सामुदायिक लामबंदी सप्ताह, मिशन शक्ति योजनाओं की निगरानी मिशन शक्ति सप्ताह आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version