Site icon The Viral Patrika

शेष कार्य जल्द पूरा करते हुए आईसीयू संचालित करें – डॉ. सिडाना (मण्‍डला समाचार)

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू के निरीक्षण के दौरान वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसी के साथ-साथ विभागीय अधिकारी भी कार्यों को पूर्ण कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जो भी कार्य शेष हैं उन्हें शीघ्र कराते हुए आईसीयू को संचालित करें। कलेक्टर ने आईसीयू में आवश्यक उपकरण तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

            जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विभिन्न वार्डों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं, दवाईयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से भी स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. केसी सरौंते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version