Site icon The Viral Patrika

शासकीय आईटीआई में प्रवेश पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जून तक (झाबुआ समाचार)

          शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जून तक रहेगी। प्रवेश लेने के इच्छुक 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी 10 जून तक इंटरनेट के माध्यम से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

           शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए पोर्टल पर अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आईटीआई में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति, विभागीय मेरिट छात्रवृत्ति, नियमित प्रशिक्षण अवधि के दरम्यान प्रतिष्ठित संस्थानो/औद्योगिक इकाईयों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज में लेटरल एंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेश, ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में संचालित एडवांस कोर्सेस में सीधे प्रवेश की सुविधाओं के साथ दो वर्षीय इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई उत्तींर्ण अभ्यर्थी केवल दो विषय हिन्दी एवं अंग्रेजी की एमपी बोर्ड से परीक्षा देकर 12 वी की समकक्षता योजना का लाभ ले सकते है। आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने, शासकीय विभागों, अर्द्धशासकीय/ औद्योगिक संगठनों, रेलवे, भेल, सेल, गेल, कोल माइन्स, दूरसंचार कंपनियों, आयुध निर्माणी, आर्मी, पुलिस, सुरक्षा बल, विंड-सोलर-हाइडल पॉवर जनरेशन एवं वितरण कंपनियों इत्यादि में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार प्राप्ति के अनेकों अवसर उपलब्ध है। अधिक जानकारी अथवा पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग हेतु अपने नजदीकी शासकीय आईटीआई में स्थापित हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version