Site icon The Viral Patrika

व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण संपन्न

           मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र की लेखा टीम परस्पर समन्वय से कार्य करें। एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों पर भी नजर रखते हुए नियमानुसार संबंधितों के व्यय खाते में राशि जोड़ने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पेड न्यूज पाए जाने पर उसका भी व्यय संबंधित अभ्यर्थी के खाते में जोड़ें। कलेक्टर ने रेट निर्धारण, सूचनाओं के आदान प्रदान सहित अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मंडला संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र की व्यय लेखा टीम सम्मिलित हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर एलएस जगेत, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version