Site icon The Viral Patrika

लोकसभा चुनाव :- मतगणना की मॉकड्रिल संपन्न (जबलपुर समाचार)

प्रभारी कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई । मतगणना की मॉकड्रिल विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की गई । मॉकड्रिल में ईव्हीएम के मतों एवं डाक मतपत्रों की गणना के लिये नियुक्त सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिये नियुक्त कर्मचारी एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ शामिल हुये । मॉकड्रिल का जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने जायजा लिया । उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना के लिये की गई तैयारियों का अवलोकन भी किया तथा मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली । इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमति मिशा सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।

Exit mobile version