Site icon The Viral Patrika

लालकृष्ण आडवाणी का भारत रत्न से सम्मान, गौरव और आनंद का विषय – मुख्यमंत्री डॉ. यादव – भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री आडवाणी को दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि जनसंघ के समय से आज तक सार्वजनिक जीवन में जिस प्रकार से श्री आडवाणी ने अपना स्थान बनाया, वह नि:संदेह प्रशंसनीय है। उन्हें संसदीय जीवन का लंबा अनुभव है। सामाजिक जीवन के साथ-साथ राजनैतिक जीवन में वे निरंतर सक्रिय रहे। उन्होंने पत्रकार के रूप में भी अपनी पहचाई बनाई। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं। यह हम सबके लिए अत्यंत गौरव और आनंद का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य सरकार की ओर से भी लालकृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में आज यह बात कही।

Exit mobile version