Site icon The Viral Patrika

रबी विपणन मौसम 2024-25 हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित (मण्‍डला समाचार)

retina-logo TheViralPatrika

            रबी विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं हेतु पंजीयन, उपार्जन केन्द्रों के व्यवस्थाओं की मॉनिटिरिंग एवं कार्य में आने वाली कठिनाईयों की शीघ्रता से निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष सहायक आयुक्त सहकारिता मण्डला के कार्यालय में स्थापित किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय झारिया (मो.नं. 9589580114) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी पंजीयन, उपार्जन कार्य पूर्ण होने तक के लिए सहकारिता निरीक्षक रितुराज भवेदी एवं उप अंकेक्षक प्रार्थना गजभिये की ड्यूटी लगाई गई है।

            नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी प्रतिदिन पंजीयन, उपार्जन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का संबंधित सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से निराकरण कराकर विवरण यथा सरल क्रमांक, दिनांक, शिकायतकर्ता का नाम, किसान कोड़, पता, दूरभाष नं., शिकायत का विवरण, अधिकारी जिसे निराकरण हेतु शिकायत भेजी गई एवं निराकरण एक पंजी में संधारित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों एवं निराकरण की दैनिक जानकारी खाद्य शाखा मंडला में प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version