केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत् विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग एवं उड़द फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उर्पाजन हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। जिले के किसान सहकारी समितियों, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा गारंटी से 5 जून तक पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन करने से पहले किसानों के द्वारा नंबर का वेरिफिकेशन लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइश से किया जाना आवश्यक है। पंजीयन के समय किसानों को बैंक खाते और आईएफएससी कोड की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी। किसानों का पंजीयन भू अभिलेख में दर्ज खाता एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार में दर्ज नाम से होने पर ही हो सकेगा। सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी के कृषकों का पंजीयन सहकारी समिति या सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र में ही किया जाएगा। पंजीयन के लिए बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (बी-पैक्स) मर्यादित मानादेई, मानेगांव, नारायणगंज, निवास, पिंडरई, बम्हनी, ककैया, डिठौरी, चिरईडोंगरी रेल्वे, मोहगांव, पड़ाव वार्ड मंडला, नैनपुर, बिछिया मंडी, मुनू, मलारा, अंजनिया, घुघरी, घुटास, बीजाडांडी, मवई पंजीयन केंद्रो का निर्धारण किया गया है।
मूंग, उड़द उपार्जन हेतु पंजीयन के लिए 20 केन्द्र निर्धारित (मण्डला समाचार)