नारायणगंज के ग्राम मुरलापानी ग्राम पंचायत मुकासखुर्द में जल गंगा संर्वधन अभियान 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकासखुर्द द्वारा सार्वजनिक पेयजल कूप मरम्मत कार्य ग्राम मुरलापानी में कूप की वर्तमान की स्थिति का देखते हुये ग्राम पंचायत मुकासखुर्द में ग्रामीणों की सहमति लेकर स्वीकृति जारी की जिसकी स्वीकृति राशि 0.48 लाख रखी गई। इस कार्य को ग्राम पंचायत मुकासखुर्द द्वारा 15वे वित्त की राशि से कराया जा रहा है। वर्तमान में मरम्मत कार्य प्रगतिरत है, उपरोक्त सार्वजनिक कूप ग्राम मुरलापानी के ग्रामवासियों के पेयजल हेतु उपयोग किया जाता है।
मुकासखुर्द में सार्वजनिक पेयजल कूप मरम्मत कार्य (मण्डला समाचार)