लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों के परिसंघों द्वारा विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संकेत आजीविका संकुल स्तरीय संघ पिंडरई द्वारा महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उनको लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाया गया। इसी प्रकार स्वरागिनी संकुल स्तरीय संगठन बीजाडांडी में आयोजित महिलाओं की बैठक में लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी ने नैतिक मतदान की शपथ ली। मंदाकिनी संकुल स्तरीय संगठन बिछिया में पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को पीले चावल देकर आगामी 19 अप्रैल को सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया।
महिला समूहों ने आयोजित किए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम