Site icon The Viral Patrika

महिला श्रमिकों को दी गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी

मंडला। हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम देवदरा में गर्भवती महिला एवं महिला श्रमिकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी, पंचायत स्तर के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

               इस दौरान मधुलिका उपाध्याय, आशा नंदा एवं प्रभा पाण्डेय द्वारा मनरेगा में पंचायत के द्वारा काम करने वाली महिला श्रमिकों को उनके क्षमता निर्माण के लिए डीबीटी क्लियर है या नहीं जैसे बैंक खाता में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है, आधार लिंक खाते की जानकारी इसके अलावा हब में क्या सुविधाएं हैं। वन स्टॉप सेंटर में किस तरह की मदद मिलती है इत्यादि जानकारी उपस्थित महिला श्रमिकों को दी गई। साथ ही डीबीटी सक्षमता, पीएमएमवीवाई लाभार्थियों के साथ योजना से संबंधित चर्चा भी की गई।

Exit mobile version