Site icon The Viral Patrika

मतदान संपन्न कराकर वापस लौटे दलों का फूल-मालाओं से स्वागत

               लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराकर दलों की वापसी शुक्रवार शाम से प्रारंभ हो गई है। सफलतापूर्वक मतदान कराकर सामग्री वापसी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला पहुंचे मतदान दलों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिंह एवं आकिप खान सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की और उनके मतदान दिवस के अनुभव पूछे। साथ ही बेहतर कार्य करने के लिए मतदान दल के सभी सदस्यों और तैनात अमले की सराहना की।

Exit mobile version