Site icon The Viral Patrika

मतदान अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी – डॉ. सिडाना (मण्‍डला समाचार)

कलेक्टर ने की जिलेवासियों से मतदान करने की अपील

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 19 अप्रैल 2024 को जिले में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत् स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान हमारा अधिकार के साथ-साथ दायित्व भी है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने घर से निकलकर नजदीकि मतदान केन्द्र में अपना मत अवश्य देना है। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक का नियत किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

Exit mobile version