Site icon The Viral Patrika

मतगणना की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन (झाबुआ समाचार)

          लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।

           मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए मतगणना कार्य को सतर्कता एवं सूक्ष्मता से किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम में आने-जाने वालों का प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाये, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से 360° कवरेज किया जाये, मतगणना स्थल पर एम्बुलेंस, अग्निशमन यंत्र, आपात की स्थिति के लिए पर्याप्त अमला एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने हेतु उचित प्रबंध किये जाये। इसी के साथ सुचारू रूप से मतगणना सम्पन्न कराये जाने हेतु शुभकामनाएं दी। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के पश्चात् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा मतगणना स्थल पर समुचित प्रबन्ध कर, समस्त प्रशिक्षण समय से कराये जाकर मतगणना स्थल पर मॉकड्रिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

          इस दौरान अपर कलेक्टर एस. एस. मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद अनिल कुमार राठौर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला तरुण जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version