लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए 14 अभ्यर्थी शेष हैं जिनमें इन्दर सिंह उइके, ओमकार सिंह मरकाम, फग्गनसिंह कुलस्ते, चन्द्र सिंह कुशराम, चरन सिंह धुर्वे, महेश कुमार वट्टी, रामकुमार इनवाती (एडवोकेट), अशोक सरैया, कलिया बाई कोकाड़िया, घूरसिंह सल्लाम, अधिवक्ता देवसिंह कुमरे, डॉ. भाव सिंह तेकाम, राकेश सिंह ठाकुर तथा सितार मरकाम शामिल हैं। सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं।
Recent Comments
on Hello world!
