Site icon The Viral Patrika

भुड़कुर, पलकी, गुल्लुखोह, गजराज, कंड्रा, छतरपुर, दुलादर पहुँचा प्रचार रथ

मंडला। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखंड घुघरी के ग्राम भुड़कुर, पलकी, गुल्लुखोह, गजराज, कंड्रा, छतरपुर, दुलादर में प्रचार रथ के माध्यम से समुदाय को जल जनित समस्याओं के बचाव, रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार के बारे में जागरुकता अभियान चलाया गया, साथ ही पेयजल स्त्रोतों के पानी की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसी दौरान क्लोरिनेशन टीम द्वारा ग्रामों के सभी पेयजल स्त्रोतों में टयूबवेल, हैंडपंप में जर्मेक्स एवं कुओं में ब्लीचिंग पावडर डालकर क्लोरिनेशन का कार्य किया गया। हर घर में पानी की जांच को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीणों को बैक्टो वॉयल्स एवं पानी समिति को जर्मेक्स, ब्लीचिंग पॉवडर तथा पानी जांच समिति को फील्ड टेस्ट किट का वितरण किया गया। उक्त गतिविधियों के दौरान ग्राम के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंच, ग्रामीण एवं विभाग से उपयंत्री सुमित्रा उइके सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version