Site icon The Viral Patrika

प्रशासन ने मां नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन की तैयारी के लिए ली बैठक – मण्‍डला

आज कलेक्ट्रेट गोल मेज में आगामी मां नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के लिए मंडला के धार्मिक और समाजसेवी संगठन प्रमुखों के साथ शाम 6 बजे संपन्न हुई बैठक।
उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थित आयोजन के लिए उपस्थित सबसे सहयोग की अपील की उपरोक्त दिवस व्यवस्थित यातायात भंडारा शोभायात्रा आदि आयोजन हेतु सुझाव और जानकारी ली गई । सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के सदस्यों ने हर घाट पर हेलोजन लगाए जाने और तैराकों की उपस्थिति और हर भंडारा स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु प्रशासन के समक्ष उपस्थित और बाकी धार्मिक संगठन प्रमुखों ने बात रखी।

Exit mobile version