Site icon The Viral Patrika

पीएम जनमन अभियान के कार्यों में तेजी लाएं (विदिशा समाचार)

      जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पीएम जनमन अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्राचार के माध्यम से जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल 2024 की स्थिति में जिले में आधार कार्ड, जनधन बैंक अकाउंट, आयुष्मान भारत, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राशन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अत्यंत धीमी है।

    अतः शासन के निर्देशानुसार इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेतै हुए उक्त हितग्राही मूलक योजनाओ में शेष रहे परिवार, सदस्यों को शत प्रतिशत लाभ हेतु कार्यवाही की जाकर प्रति दिवस की प्रगति रिपोर्ट से आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक को अवगत कराया जाए। आगामी टीएल बैठक में साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा योजनावार की जाएगी।

    जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर भरसट ने बताया कि विदिशा जिले में पीव्हीटीजी की कुल जनसंख्या 47530 है जिनमें से आधार कार्ड बनाए जाने हेतु 2528 आवेदन शेष लंबित हैं। इसी प्रकार 150 जनधन बैंक अकाउंट, 15425 आयुष्मान भारत, 9731 जाति प्रमाण पत्र, 74 किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी, 129 पीएम किसान सम्मान निधि तथा 473 आवेदन राशन कार्ड बनाया जाने हेतु लंबित हैं। उन्होंने संबंधित विभागों का अधिकारियों को शेष लंबित रहे प्रकरणों में शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version