Site icon The Viral Patrika

निर्वाचन कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों में बेहतर समन्वय जरूरी – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिडाना

लोकसभा निर्वाचन 2024

सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने सोमवार को लोकसभा निर्वाचन के तहत बिछिया, निवास तथा मंडला तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रशासन एवं पुलिस के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशासन एवं पुलिस के सेक्टर अधिकारी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संपूर्ण निर्वाचन गतिविधियों को तय समय-सीमा में पूरी करेंगे। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

            कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के सेक्टर अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें। दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए वल्नरेब्लीटी मैपिंग, रूट वेरीफिकेशन, बूथ की संवेदनशीलता का आंकलन करें तथा समय पर चाही गई जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में 2 दरवाजे, रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए समुचित कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी संबंधित थाना, चौकी के सतत संपर्क में रहें तथा किसी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अवगत कराएं।

Exit mobile version