Site icon The Viral Patrika

तेज आवाज में बज रहा डीजे वाहन सहित जब्त

           12 मार्च को थाना प्रभारी महाराजपुर पुलिस द्वारा अत्याधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) बजाने की सूचना पर मानादेही में एक डीजे बजाते व्यक्ति जो अपने 407 वाहन टाटा वाहन क्रं. एमपी 20 जीए 8301 में डीजे बॉक्स बांधकर पार लाईट लगाकर जनरेटर के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) अत्यधिक तेज आवाज में बजाते मिला। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी नीतेश पिता अमरदास मेश्राम उम्र 38 वर्ष निवासी ज्वालाजी वार्ड थाना महाराजपुर जिला मंडला का कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से मौके पर ही एक सफेद रंग की टाटा 407 वाहन क्रं, एमपी 20 जीए 8301 एवं उसमें लगा डी.जे सिस्टम को जब्त कर थाना महाराजपुर में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते, सउनि कृष्णकुमार चौबे, प्र.आर. संतलाल परस्ते, आर. प्रियांश पाठक, घन्नू यादव शामिल रहे।

Exit mobile version