Site icon The Viral Patrika

जिला तथा जनपद स्तरीय स्वीप टीम गठित

retina-logo TheViralPatrika

           लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों के संचालन की कार्यवाही एवं मानीटरिंग के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए टीम का गठन किया गया है। जिला स्तरीय टीम में उपसंचालक कृषि मधुअली, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल, प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय व्ही.के. चौरसिया, सहा.परि.अधि. कपिल तिवारी, प्राचार्य बिझिंया स्कूल मुकेश पाण्डे, सहा.परि.अधि. सुखीराम झारिया, सहायक संचालक जनसम्पर्क अनादि वर्मा, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम. बी.डी. भैसारे तथा एन.आर.एल.एम योगेन्द्र तिवारी को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार जनपद, नगरीय निकाय स्तरीय टीम में समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम को शामिल किया गया है। स्वीप के कार्य में सभी कार्यप्रमुखों एवं प्राचार्यों का सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version