14.4 C
Mandlā
Monday, December 8, 2025
Homeमध्यप्रदेशजागरुकता रथ के माध्यम से जिले में हो रहा प्रचार-प्रसार

जागरुकता रथ के माध्यम से जिले में हो रहा प्रचार-प्रसार

मंडला। जिले के ग्रामीण अंचलों में जाकर प्रचार रथ चित्रों एवं स्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को यह रथ ब्लॉक नैनपुर के ग्राम कजरवाड़ा, अमझर, चिरईडोंगरी, डुडम रैयत, भालीवाड़ा, पोंडी, चमरवाही, चीचगांव, केरेगांव, पातादेह, आमाटोला, कोहका, बोरी पीपरदाही, जामगांव, निवारी, नैनपुर, अलीपुर, ईश्वरपुर, रमपुरी में एवं ब्लॉक मोहगांव के ग्राम रयगांव, मोहगांव रैयत, बांझड़ीह, खीसी, घुघरा, चुभावल, सिंगारपुर में पहुंचा।

               प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों को सलाह दी गई कि किसी भी व्यक्ति को दिन में 3 बार से अधिक दस्त लगना, दस्त में अनिरंतरता, मूत्र कम और गाढ़ा आना, पेट में दर्द, डिहाइड्रेशन, उलटी की अनुभूति, गला का बार बार सुखना, प्यास अधिक लगना, ये लक्षण दिखाई देते है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज कराए। वायरस इन्फेक्शन, बैक्टीरिया के द्वारा दस्त या डायरिया, खराब भोजन, एंग्जायटी, आंतो में जलन और इन्फेक्शन, किसी अन्य बीमारी की दवा चल रही हो, हाइजीन में कमी, अस्वस्थ भोजन का सेवन के कारण डायरिया हो सकता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पिए, दस्त होते ही तुरंत एक गिलास पानी का सेवन करे, सामान्य ताप पर ही पानी पिए, ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडा पानी डायरिया के लिए ठीक नहीं है, नींबू की चाय पिए, सेब का जूस छोड़कर अन्य फलो का जूस पिए, तले-भुने भोजन का सेवन बंद करे, प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फ़ूड न खाये, दही व छाछ के अतिरिक्त अन्य दुग्ध उत्पादों का सेवन न करे, खिचड़ी और दलिया जैसा हल्का भोजन करे आदि जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों को समझाइश दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को पेयजल स्त्रोतों में नियमित रूप से क्लोरिनेशन एवं स्त्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के साथ साथ समुदाय को शुद्ध पेयजल पीने के प्रेरित करने की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!