Site icon The Viral Patrika

जल संरक्षण के लिए आयोजित की गई कलश यात्रा तथा चित्रकला प्रतियोगिता (मण्‍डला समाचार)

               जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण तथा पुर्नजीवन के साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद बम्हनी बंजर द्वारा कलश यात्रा एवं चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान नगरवासियों से जल की प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने तथा जल को संरक्षित करने की अपील की गई। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण का संदेश देते प्रेरणास्पद चित्र बनाए गए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदगण, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र  एवं महिला बाल विकास, स्वसहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं।

Exit mobile version