Site icon The Viral Patrika

जब्त सामग्री को अवमुक्त करने समिति गठित

retina-logo TheViralPatrika

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बिछिया, निवास एवं मंडला के उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी टीमों या पुलिस प्राधिकारियों द्वारा निर्वाचन के दौरान जब्त की गई नगदी आदि को अवमुक्त करने के संबंध में निर्णय लेने हेतु जिला स्तर पर समिति गठित कर दी है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत एवं जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी शामिल हैं। समिति के सहयोग के लिए वाणिज्यकर अधिकारी सरिता भगत, लेखाधिकारी जिला पंचायत तफीम अहमद एवं प्रवीण श्रीवास, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण दिनेश गौतम, विकासखंड समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण दीपचंद नंदा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज तिवारी को नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version