Site icon The Viral Patrika

गंगा दशमी पर जिले के गाँव-गाँव में हुआ जलाभिषेक

जलाशय पूजन, दीप दान, भजन कीर्तन व जलस्त्रातों की आरती कर लिया पानी सहेजने का संकल्प

ग्‍वालियर। गंगा दशमी के पावन अवसर पर जिले भर में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। ग्रामीणों द्वारा जलाशय पूजन, दीप दान, भजन-कीर्तन एवं भंडारे आदि आयोजित किए गए। साथ ही जिले से होकर गुजर रहीं नदियों और अन्य जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरुद्धार और साफ सफाई के लिए जलाभिषेक अभियान चलाने का संकल्प भी लिया गया।          

ग्वालियर जिले के विकासखंड मुरार की ग्राम पंचायत गुर्री में स्थित भदावना में कलश यात्रा निकाली। इसके बाद यहा के पवित्र जलप्रपात की आरती उतारी और दीप दान किया। इसी तरह ग्राम सियावरी, तिघरा, सोता खिरिया, भितरवार, एवं डबरा जनपद पंचायत नुन्हारी में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत सिरसा के ग्रामवासियों ने अपने गाँव के तालाब पर श्रमदान किया। गंगा दशहरा पर जिले के विभिन्न गाँवों में जल यात्राएँ भी निकाली गईं। पूजा घरों में भी भजन-कीर्तन कर लोगों को पानी की बूँद-बूँद सहेजने के ‍िलए प्रेरित किया गया।

Exit mobile version