google-site-verification=5VJj4-pPsjittVQLMI_J8P1C54KuomcF713mtnKTTNo
21.9 C
Mandlā
Tuesday, October 7, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशखनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन जब्त

खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन जब्त

           खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में 5 मार्च 2024 को खनिज विभाग द्वारा बिछिया तहसील अन्तर्गत सिझौरा में खनिज रेत का एक वाहन ट्रेक्टर न्यू महिन्द्रा एवं 6 मार्च 2024 को खनिज विभाग द्वारा बिछिया तहसील अन्तर्गत बिछिया में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते वाहन न्यू पावर ट्रेक्टर को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना बिछिया की सुपुर्दर्गी में दिया गया। वाहनों के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। उक्त कार्यवाहियाँ सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, खनिज सिपाही एवं खनिज अमले द्वारा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!