जिले में 26 मई तक कपास बीज के कुल 206950 पैकेट उपलब्ध के विरूद्ध 100299 पैकेट बीज वितरण एवं 106651 पैकेट बीज शेष उपलब्ध है । वर्तमान में जिले में तापमान अधिक है एवं गर्म हवाएं चल रही है । ऐसी स्थिति में कपास बीज का अंकुरण एवं पौधों की बढवार पर विपरीत प्रभाव पड सकता है । किसान भाई कपास की बुआई 01 जून के पश्चात् या तापमान कम होने पर ही करें । कपास की बुआई जल्दी करने पर पिंक बालवर्म की संभावना अधिक रहती है । किसानों के द्वारा राशि कंपनी का आरसीएच-659 किस्म की मांग है, जो वर्तमान में 60838 पैकेट आये है, जिनमें से 55894 पैकेट वितरण किया जा चुका है एवं 4944 पैकेट उपलब्धा है, तथा एनसीएच-866 (आशा-1) के 11610 पैकेट आये है, जिनमें से 10535 पैकेट वितरण किया जा चुका है एवं 1075 पैकेट उपलब्ध है। राजस्व विभाग से समन्वय से विभागीय अधिकारियों द्वारा कपास बीज की उपलब्धता अनुसार टोकन जारी कर समक्ष में वितरण कराया जा रहा है । नियमित आपूर्ति जारी है । अतः किसानों भाईयों से अपील है कि एक या दो कपास किस्मो के अलावा अन्य किस्मो का कपास भी अपने खेतों में बुआई करे । अधिक जानकारी के लिए अपने क्षैत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते है ।
किसान भाई तापमान कम होने पर ही करें कपास की बुआई (बड़वानी जिला)
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
