Site icon The Viral Patrika

कान्हा टाईगर रिजर्व के सिझौरा क्षेत्र में किया गया बाघ का रेस्क्यू (मण्‍डला समाचार)

राजस्व, कान्हा टाईगर रिजर्व एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान

            कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र सिझौरा के ग्राम सिझौरा रैयत में मंगलवार की सुबह आबादी क्षेत्र में एक बाघ की उपस्थिति देखी गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर एसडीएम बिछिया सर्जना यादव, परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा तथा टीआई धर्मेन्द्र धुर्वे सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

            घटना स्थल पर क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व, एस.के. सिंह एवं रेस्क्यू दल पहुँचकर बाघ का अवलोकन किया। उक्त बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व के टी 67 के रूप में चिन्हित किया गया जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष है। बाघ की स्थिति कमजोर पाई गई। बाघ के पैर में चोट होने के कारण वह काफी कमजोर हो गया था तथा चलने में कठिनाई महसूस कर रहा था। ग्रामीणों की भीड़ के कारण वह निकटवर्ती जंगल की ओर जाने का प्रयास कर रहा था किन्तु व्यवधान होने से घर की बाड़ी के समीप बैठ गया। बाघ की स्थिति के बारे में मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी, मध्य प्रदेश, भोपाल को फोन पर सूचना दी गई घायल बाघ के रेस्क्यू हेतु अनुमति प्राप्त की गई। औपचारिक अनुमति प्राप्त होने के उपरांत कान्हा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने एन.एस. यादव उप संचालक बफरजोन वनमण्डल मण्डला एवं डॉ. संदीप अग्रवाल वन्यप्राणी चिकित्सक की उपस्थिति में घायल बाघ का रेस्क्यू किया गया। निश्चेतन उपरांत बाघ के निरीक्षण में पाया गया कि बाघ के चारों केनाइन दांत टूटे हुए हैं एवं उसके पैरों में गहरी चोट लगी हुई थी। बाघ की कमजोरी को देखते हुये ऐसा प्रतीत होता है कि निकट भूत में शिकार नहीं कर पाया होगा, जिसके कारण वह कमजोर हो गया था। घायल बाघ का अग्रिम परीक्षण एवं स्वास्थ्य उपचार हेतु कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया जहां पर आगामी तीन से चार दिन में उसके स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा एवं इसके पश्चात उसकी स्थिति का आकलन कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस रेस्क्यू कार्य में पूर्व सामान्य वनमण्डल मण्डला के अंतर्गत परिक्षेत्र बिछिया का वन अमला, केन्द्रीय पुलिस बल का अमला एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग किया गया।

Exit mobile version