27.5 C
Mandlā
Wednesday, December 17, 2025
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर सोमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ

जिपं. अध्यक्ष संजय कुशराम और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को जिला योजना भवन के सभाकक्ष में देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला योजना भवन से रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया गया। रन फॉर यूनिटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, जनपद पंचायत कार्यालय मंडला, पशु चिकित्सालय विभाग, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग होते हुए स्टेडियम तक पहुँची। स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का समापन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, सीआरपीएफ के जवान, पुलिस बल एवं सम्मानीय नागरिकों ने सहभागिता की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!