Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर ने की आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की समीक्षा (मण्‍डला समाचार)

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), default quality

बच्चों की रूचि के अनुरूप विकसित हो रहे आंगनवाड़ी भवन

आंगनवाड़ी केन्द्रों को मिल रहा नया स्वरूप

            जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों में आवश्यक मरम्मत का कार्य कराते हुए उन्हें बच्चों की रूचि के अनुरूप आकर्षक रूप से विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज इन कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, ईईपीआईयू जीपी पटले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

150 भवनों में हो रही मरम्मत, 35 में मरम्मत पूर्ण

            जिले के 150 आंगनवाड़ी भवनों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिनमें घुघरी के 23, मोहगांव के 35, मंडला के 81 तथा बीजाडांडी विकासखंड के 11 आंगनवाड़ी भवन सम्मिलित हैं। आज दिनांक तक 35 भवनों के मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने शेष सभी कार्यों को जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में हो रही पेंटिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीव्हीटीजी एवं जनमन योजना के तहत स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।

पुरूस्कृत होंगी अच्छा कार्य करने वाली एजेंसियाँ

            कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य तथा मरम्मत कार्यों को समय सीमा में बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने वाली एजेंसियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रों में बच्चों के रूचि के अनुरूप पेंटिंग, उसकी साज-सज्जा तथा केन्द्र से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के आधार पर जिला स्तर से मार्किंग की जाएगी।

Exit mobile version