Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर ने किया नर्मदा घाटों तथा निचली बस्तियों का निरीक्षण

सुरक्षा तथा राहत शिविर के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

मंडला। नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला नगर के रपटाघाट, जेलघाट, सिंहवाहिनी घाट एवं रंगरेज घाट सहित विभिन्न घाटों तथा निचली बस्तियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी इंतजामों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

            कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी घाटों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था को बेहतर करें, घाटों मंे रस्सी बांधें। घाटों में तैनात किए गए कर्मचारी नागरिकों को पानी के नजदीक न जाने दें। इस संबंध में उन्होंने सभी घाटों पर बैनर पर सूचना अंकित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने के संबंध में भी समझाइश दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम जेपी यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधि अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version