Site icon The Viral Patrika

कलेक्टर के निर्देश पर बदले गए एक दर्जन से अधिक खराब ट्रांसफार्मर विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से कराया जा रहा निराकरण सतत समीक्षा कर रहे कलेक्टर (कटनी समाचार)

विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराकर आम उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है। जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और उनके निराकरण की कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है, साथ ही ऊर्जा विभाग को शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिले में विगत दिनों विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी शिकायतों के सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर एक दर्जन से अधिक खराब ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।ग्राम मटवारा, करहिया और हल्का के बदले गए ट्रांसफार्मरकलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत मटवारा अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी शिकायतों के सामने आने पर ऊर्जा विभाग को शिकायतों की जांच कर उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता स्लीमनाबाद वितरण केन्द्र ग्राम मटवारा में जांच के दौरान मटवारा के सरसवाही हार में 100 के.व्ही.ए के खराब कृषि ट्रांसफार्मर को बदलकर नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इसके अलावा ग्राम करहिया की खराब ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण -2 द्वारा ग्राम करहिया में लगे 100 के.व्ही.ए खराब पाये जाने पर उसे बदलकर नया ट्रांसफार्मर  लगाया जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराई गई है। इसके अलावा ग्राम हल्का में खेरमाई माता मंदिर के स्थापित 100 के.व्ही.ए के दो ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता सिलौंडी वितरण केन्द्र द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही की गई।

Exit mobile version