कलेक्टर संदीप माकिन की अघ्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में कलेक्टर माकिन ने जिले के समस्त शासकीय आईटीआई में शत प्रतिशत प्रवेश वर्ष 2024 के लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीयन किये जाने के संबंध में बैठक में उपस्थित समस्त डीएससी सदस्यों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री माकिन ने बैठक में अपने विचार जाहिर करते हुए कहा कि आईटीआई में कराये जा रहे कोर्स के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों जैसे हाउस कीपिंग, होस्पिटालिट, सोलर टेक्निीशियन जैसे विषयों को भी जोड़ा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री से छात्रों को आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रेरित करते हुए प्रवेश का लक्ष्य आवंटित किया जाये। प्रवेश पंजीयन की जानकारी हेतु हैल्प डेस्क स्थापित की गई है जिसका मो. नं. 9039688090, 9926860783, 9425309370 पर सम्पर्क किया जा सकता है। श्री माकिन ने कहा कि आज के समय में अनुभवी शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों में भी कौशल विकसित करने की बहुत आवश्यकता है। यदि बच्चे आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है तो आईटीआई उन्हें सबसे बेहतर विकल्प देता है जिसके माध्यम से वे वह कम समय में कौशल विकसित कर आत्म निर्भर बन सकते है और अपनी जीविकोपार्जन कर सकते है। उक्त बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उपस्थित रहे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न (दतिया जिला)