Site icon The Viral Patrika

ओव्हरलोड वाहनों पर 55 हजार रूपए का जुर्माना (मण्‍डला समाचार)

            ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की कार्यवाही के तहत मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 26 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 40 सीडी 7451, एमपी 20 एचबी 7377 एवं एमपी 20 एचबी 9077, ओव्हरलोड संचालन करते पाये गये, जिसमें मोटरयान अधिनियम के तहत 55 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।

Exit mobile version